मातृ दिवस: तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है ओ मां – सीपीएस में मातृ दिवस पर हुआ विशेष समारोह का आयोजन

फतेहपुर। शहर के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी ने गाया तू कितनी अच्छी है, तू कितनी भोली है ओ मां को सभी ने जमकर सराहा। विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों के साथ-साथ मातृ शक्तियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल डिस्ट्रिक जज अनिल कुमार, सिविल जज सीनियर डिवीजन अनुराधा शुक्ला समेत अन्य अतिथियों में ब्रह्मकुमारी नीरा बहन, बकेवर सीपीएस की प्रधानाचार्या ललिता मिश्रा का बच्चों ने रोली तिलक लगाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। अतिथियों ने शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन करके किया। बच्चों ने स्वागत है आपका गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। रंगारंग कार्यक्रमों के दौर में नन्हे-मुन्ने का नृत्य मेरी प्यारी अम्मी दर्शकों को भाव विभोर कर गया। नन्हे-बच्चों द्वारा गाया गया गीत तू कितनी अच्छी है से विद्यालय प्रांगण तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। निदेशक इंजीनियर प्राची श्रीवास्तव, प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पद्मालया दास चौधरी, विद्यालय प्रशासक लालजी श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, एचएम रीना शुक्ला की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कक्षा 10 में 90 से अधिक अंक लाने वाले एहतेशाम, दिव्यांशु चौधरी, सार्थक परिहार, देवव्रत बाजपेई, सुमित कुमार, मयंक पाल, रुद्र प्रताप सिंह, आयुषी तिवारी, अध्ययन, आयशा वाहिद, अंशिका समेत उनकी मातृशक्ति माताओं को माल्यार्पण करके सम्मानित व अभिनंदन किया। माताओं के मध्य विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नॉन फॉयर कुकिंग में प्रथम अनीता, द्वितीय ममता व तृतीय संजू रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में दीपा व रूपा प्रथम स्थान पर रहीं। इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक, अभिभावक और बच्चे शिक्षण संस्थान की अहम कड़ी हैं। इनके आपसी सम्बन्ध व सही सोंच एक ही दिशा में साथ साथ चले तो विद्यालय सदैव उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित अभिभावक, माता-पिता, बच्चे, ऑफिस स्टॉफ व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.