प्लेवे की अलसबा ने हाईस्कूल में और आदित्य ने इंटर में किया स्कूल टॉप

 

✍️ मलय पांडेय ✍️

 

सेंट जॉन्स में प्रियांशी और अचला सिंह ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

प्रबंधक और प्रिंसिपल ने मिठाई खिलाकर बच्चों को दी बधाई

फतेहपुर। आई.सी.एस.ई (दसवीं) एवं आई एस सी (बारहवीं) वर्ष 2023 का बोर्ड परीक्षा परिणाम रविवार को घोषित हुआ। शहर के प्लेवे स्कूल और सेंट जॉन्स स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने हेतु जमकर तैयारी की थी। प्लेवे स्कूल में अलसाबा रईस ने हाईस्कूल में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर अपना परचम लहराया। वहीं मयंक प्रताप सिंह 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। रिचा सिंह 91 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं आई एस सी (बारहवीं में) आदित्य वर्मा 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। दूसरे स्थान पर मुदिता यादव 93.25 प्रतिशत तथा बाज़गा हनीफ ने 92.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती इरम जाफ़री, प्रबंधक हुसैन अख्तर जाफरी ने बोर्ड परीक्षा में सफल रहे सभी विद्यार्थियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी साथ ही मिठाई खिलाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य ने सभी विद्यार्थियों को आगामी जीवन की सभी परीक्षाओं में कठोर परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती शहनाज फातिमा जाफ़री ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिये बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उपप्रधानाचार्य सैय्यद शाहिद अख्तर समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसी क्रम में सेंट जॉन्स स्कूल में भी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमे आईएससी इंटर में प्रियांशी मोदनवाल ने 91.75 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सानिया आफरीन ने दूसरा और वर्षा सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। आई सी एस ई हाईस्कूल में अचला सिंह ने 92.40 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल टॉप किया। यश राज सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और अलोक अग्रहरि ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल के प्रबंधक फादर जॉर्ज रॉड्रगस और प्रधानाचार्य सिस्टर मेरी जोसेफ ने सारे बच्चों को माला पहनाकर और लड्डू खिलाकर उनका मुँह मीठा किया और उनको बधाई दी। प्रबंधक फादर जॉर्ज रॉड्रगस ने बताया कि स्कूल के 16 बच्चों ने आईएससी की परीक्षा और 37 बच्चों ने आईसीएसई की परीक्षा दी थी। हर वर्ष के तहर इस वर्ष भी सभी परीक्षार्थी पास हुए। इस मौके पर क्लास टीचर मिस्टर नितिन लहरी और मिस अंजनी पान्डेय उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.