उत्तर प्रदेश के मथुरा में सुहागरात की अगली सुबह ही दूल्हा-दुल्हन शादी तोड़ने के लिए थाने पहुंच गए। महज कुछ घंटों पहले अग्नि को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ देने की ली गईं कसमें एक घटना से धराशायी हो गईं। जब खुलासा हुआ तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
मामला वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गौरानगर का है। यहां के रहने वाले आनंद अग्रवाल की शादी हरियाणा के होडस निवासी रेखा के साथ तय हुई थी। बरात के लिए 10 मई की तारीख तय की गई। बेटे की शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था। हंसी-खुशी घर वाले बरात लेकर गए।
ससुराल में नवेली बहू का धूमधाम से हुआ स्वागत
लड़की वालों ने बरात का धूमधाम से स्वागत किया। शादी की सभी रस्में हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुईं। इसके बाद 11 मई की सुबह विदाई की रस्म अदा की गई। बहू ससुराल पहुंची तो इंतजार में टकटकी लगाए बैठीं मां, ननद और रिश्तेदारों सहित पड़ोसी महिलाओं ने स्वागत किया। गृह प्रवेश की रस्म अदा की गई।
बात शादी टूटने तक पहुंच गई