दिनदहाड़े सर्राफा कारोबारी को गोली मारकर सात लाख की लूट – नाजुक हालत में कानपुर रेफर, जांच में जुटी पुलिस
फतेहपुर। जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां दिनदहाड़े तीन बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार सुबह सर्राफा कारोबारी को गोली मार दी। इसके बाद सोने-चांदी के आभूषण और नगदी समेत सात लाख का माल लूटकर फरार हो गए। घायल सर्राफा को नाजुक हालत में कानपुर रेफर किया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं एसपी राजेश कुमार सिंह भी पहुंचकर मौका मुआयना किया। घटना बिंदकी कोतवाली के जफराबाद की है।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कस्बा के मीरखपुर निवासी सुनील सोनी सर्राफा व्यवसायी हैं। जाफराबाद में सोने-चांदी के आभूषण की दुकान है। रोज की तरह सर्राफा कारोबारी मंगलवार सुबह करीब दस बजे दुकान खोलने पहुंचे थे। रास्ते से ही तीन बाइक सवार बदमाश भी उनके पीछे लगे थे। जैसे ही वह दुकान खोलने लगे तभी बदमाशों ने पहले सर्राफ की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और बैग छीनने लगे। असफल होने पर गोली मार दी। गोली सर्राफा के दाहिने हाथ में लगी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। इसके बाद बदमाश सोने-चांदी व नगदी से भरा बैग लेकर मौके से भाग निकले। सर्राफा के अनुसार बैग में पांच किलो चांदी, 50 ग्राम सोने व सोने की पांच अंगूठियांे के अलावा 15 हजार रुपये नगदी सहित करीब सात लाख का माल बैग में था। कोतवाल शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि घायल सर्राफ को गोली हाथ पर लगी है। उन्हें परिजन कानपुर ले गए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि बदमाशों ने सर्राफा को गोली मारी है। परिजन कानपुर इलाज के लिए ले गए हैं। आरोपियों का सुराग लगाया जा रहा है।