कार्यशाला में होली व झूमर गीत का कराया अभ्यास

विजयीपुर/फतेहपुर। लोक जनजाति कला एवं संस्कृति संस्थान लखनऊ व उच्च प्राथमिक विद्यालय खेमकरनपुर के संयुक्त तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन लोकगीत बाल कार्यशाला के अंतर्गत आज सातवें दिवस में कार्यशाला की मुख्य प्रशिक्षका एवं निर्देशिका उर्मिला श्रीवास्तव मीरजापुर ने छात्र छात्राओं को होली गीत एवं झूमर गीत का अभ्यास कराया।
आज के दिवस का उद्घाटन बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय एवं प्राथमिक शिक्षक संघ ख़ागा तहसील के प्रभारी दिनेश सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सौजन्य त्रिपाठी ने बताया कि कार्यक्रम का समापन दिवस 20 मई को होगा। जिसमें छात्रों द्वारा एक वृहद सांस्कृतिक आयोजन होगा। जिसमें बच्चों द्वारा तैयार लोकगीत गाये जाएंगे। कार्यशाला प्रशिक्षिका एवं निर्देशिका उर्मिला श्रीवास्तव (दूरदर्शन एवं रेडियो कलाकार, प्रसिद्ध कजरी लोक गायिका), कार्यक्रम संयोजक सौजन्य त्रिपाठी, व्यवस्थापक रमेश चन्द्र इंचार्ज प्रधानाध्यापक रहे। संचालन प्रतिभा गुप्ता ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.