पैलानी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का पुलिस किया खुलासा,सामान सहित तीन गिरफ्तार,एक फरार

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र और क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.05.2023 को थाना पैलानी पुलिस द्वारा थाना पैलानी क्षेत्र के प्रेमता मैरिज लाज में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि 01 अभियुक्त मनोज पाल कबाड़ी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गौरतलब हो कि दिनांक 01.04.2023 को अभियुक्तों द्वारा थाना पैलानी क्षेत्र के प्रेमता मैरिज लाज से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें अन्दर लगे हैण्डपम्प की सेट व उसकी पाइप को भी निकाल लिया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना पैलानी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी । तलाश के दौरान 17 मई 2023 को थाना पैलानी पुलिस द्वारा अभियुक्तों की पहचान करते हुये
पंकज सोनकर पुत्र मुन्ना सोनकर निवासी थाना पैलानी जिला बांदा उत्तर प्रदेश (मुख्य अभियुक्त) संतोष निषाद पुत्र छिदुआ निषाद निवासी शंकर पुरवा मजरा नादादेव थाना जसपुरा जिला बांदा उत्तर प्रदेश ओमप्रकाश (मुनीम) पुत्र नारायण निवासी ढाणी बाज डोलिया वाली बस्सी थाना माधोपुर जिला सीकर राजस्थान सहित ती अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मनोज पाल पुत्र अज्ञात निवासी पैलानी डेरा थाना पैलानी जिला बांदा उत्तर प्रदेश अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गए दो लोहे के जंगले वर्गाकार पांच हैंड पंप की पाइप लोहा एक हैंडपंप का सेट लोहे के सामान को पंकज पाल पैलानी डेरा के कबाड़ी की दूकान से बरामद किया गया । पंकज सोनकर उपरोक्त का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड पहले से दर्ज है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-मे
उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू थानाध्यक्ष पैलानी
उप निरीक्षक चन्द्रजीत सिंह यादव कांस्टेबल अंकित यादव
कांस्टेबल गौरव पिपरैया
कांस्टेबल रवि कुमार शर्मा
महिला कांस्टेबल पूर्णिमा कुमारी सहित छः पुलिसकर्मी शामिल रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.