उल्टी दिशा से आ रहा था डंपर, स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर, महिला की मौत और पति गंभीर

कानपुर के पनकी एमआईजी मार्ग पर एसीपी कार्यालय के पास उल्टी दिशा से आ रहे मौरंग लदे डंपर ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रही महिला की मौके पर ही मौत हो गई। रक्षा मंत्रालय में तैनात पति गंभीर रूप से घायल हो गए।

चकेरी के श्यामनगर निवासी राजेंद्र शुक्ला रक्षा मंत्रालय में तैनात हैं। बुधवार को पत्नी शशि शुक्ला के साथ रतनपुर  बहनोई रजत त्रिवेदी के घर गए थे। वापसी में पनकी एमआईजी रोड स्थित एसीपी कार्यालय के पास डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

शशि शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राजेंद्र शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक डंपर समेत फरार हो गया। उनकी बेटिय़ा नेहा और दीक्षा का रो-रोकर बुरा हाल है।  मौरंग लदा डंपर तेज गति से सड़क से निकला, जिसने स्कूटी में टक्कर मार दी।

हादसे से नाराज पार्षद आरती तिवारी, मनोज तिवारी, पुष्पेंद्र, मुन्ना शर्मा समेत सैकड़ों लोग धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह रोड आवासीय है। इसके बाद भी डंपर, ट्रक समेत अन्य भारी वाहन पूरे आते हैं। आरोप है कि स्थानीय और ट्रैफिक पुलिस की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.