✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए इटावा पुलिस द्वारा 02 असलहा तस्करों को किया गया गिरफ्तार ।
कब्जे से कुल 13 तमंचा, 15 जिंदा कारतूस, 01 मिस कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद किए गए
इटावा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही । जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना बसरेहर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चैकिंग की जा रही थी । दौराने चैकिंग पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि थाना क्षेत्र में इटावा फर्रुखाबाद रोड से नगला ताड को जाने वाले रास्ते पर 02 व्यक्ति अवैध असलहा लिए कहीं जाने की फिराक में खडे हैं । सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुचंकर दो व्यक्तियों को खडा हुआ पाया गया जिनकी घेराबंदी कर मौके से दोनों व्यक्तियों को समय 01:35 बजे पकड लिया गया, पकडे गये व्यक्तियों की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद किये गये ।
बरामद असलहा के संबंध में पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग असलहों की तस्करी कर धन अर्जित करते हैं । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बसरेहर पर मु0अ0सं0 50/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त के नाम
1. शेरखान पुत्र मुन्ने खान निवासी गोबा थाना तालग्राम जनपद कन्नौज । 2. दिलशाद उर्फ शाहिल पुत्र साबिर अली निवासी मौ0 सराफान कस्बा व थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज।
पुलिस टीम- प्रथम टीम में उपनिरीक्षक बेचन कुमार सिंह थानाध्यक्ष बसरेहर/ विशेष टीम प्रभारी, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक महेश पाठक, हेड कांस्टेबल प्रवीन कुमार, कांस्टेबल शशिभान ।
द्वितीय टीम में उपनिरीक्षक अरविंद यादव, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल विनोद यादव, कांस्टेबल अंकित यादव ।