फतेहपुर। मारपीट का मुकदमा दर्ज हो जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अभियुक्तांे की गिरफ्तारी न किए जाने से नाराज पीड़ित ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह से मुलाकात कर एक शिकायती पत्र सौंपते हुए नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की है।
एसपी को दिये गये शिकायती पत्र में गाजीपुर थाने के जैतपुर गांव निवासी धरमपाल पुत्र कंचन ने बताया कि 15 मई की दोपहर सुशील कुमार, रामखेलावन, कुलदीप, दिनेश, शिवबाबू व जनार्दन ने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज की। विरोध करने पर सभी लोगांे ने एकराय होकर लाठी-डंडों व सब्बल से मारापीटा। शोर सुनकर उसका पुत्र अंकुल आया तो उसे भी लाठी-डंडों व सब्बल से पीट दिया। जिससे पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको जिला अस्पताल से कानपुर हैलट के लिए रेफर किया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। गाजीपुर थाने में अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने विभिन्न धाराओं मे मुकदमा तो पंजीकृत कर लिया लेकिन अब तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की है। जिसकी वजह से वह मुकदमें में सुलह का दबाव बनाते हुए जानमाल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने एसपी से अभियुक्तों की गिरफ्तारी करवाये जाने की गुहार लगाई है।