रूस ने यूक्रेन पर 30 क्रूज मिसाइलें दागीं, धमाकों से थर्राया कीव, मलबे से इमारत में लगी आग

रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और ओडेसा क्षेत्र पर आज सुबह 30 क्रूज मिसाइलें दागीं। यूक्रेनी वायु रक्षा बलों का दावा है कि इनमें से 29 को मार गिराया गया।

इसके साथ ही रूस के दो बमवर्षक और दो टोही ड्रोन को भी मार गिराने का दावा किया गया है। ओडेसा के सैन्य प्रशासन के प्रवक्ता सरहेई ब्रैतचक ने बताया कि एक रूसी मिसाइल क्षेत्र के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक औद्योगिक प्रतिष्ठान से जा टकराई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

कीव में अधिकारियों ने बताया कि रूस ने इस महीने नौवीं बार यूक्रेनी राजधानी को निशाना बनाया है। इस बार कैस्पियन क्षेत्र से बमवर्षकों ने इन क्रूज मिसाइलों से हमलों को अंजाम दिया।

हमलों के बाद रूस के टोही विमानों ने यूक्रेनी राजधानी के ऊपर उड़ान भी भरी। कीव के सैन्य प्राधिकरण के प्रवक्ता सरहेई पोपको ने कहा, कीव में विस्फोट के बाद गिरे मलबे से एक इमारत में आग लग गई। अभी हताहतों की संख्या पता नहीं चली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.