अनुज और स्नेहा के बीच पहले हुई नोकझोंक, बात इतनी बिगड़ी कि कत्ल कर खुद को भी गोली से उड़ाया

ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के शिवनादर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले अमरोहा के छात्र अनुज ने बृहस्पतिवार को सहपाठी छात्रा स्नेहा चौरसिया की डाइनिंग हॉल के सामने दो गोलियां मारकर हत्या कर दी।

अनुज ने पहले छात्रा को गले लगाया और फिर उसे सीने व पेट में दो गोलियां मारीं। इसके बाद आरोपी छात्र ने बॉयज हॉस्टल में जाकर खुद भी गोली मारकर जान दे दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोनों के बीच वार्तालाप के दौरान मामूली नोकझोंक व धक्का मुक्की भी दिखाई दी है। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने छात्र-छात्रा के परिजन को घटना की सूचना दे दी है।

कानपुर के ओमनगर निवासी छात्रा स्नेहा चौरसिया और अमरोहा के सोनगढ़ गांव निवासी अनुज कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित शिव नादर विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी थे। अनुज और स्नेहा में काफी समय से गहरी दोस्ती थी। बृहस्पतिवार दोपहर को अनुज व स्नेहा विश्वविद्यालय के डायनिंग हॉल के सामने पहुंचे। छात्र-छात्रा दोनों पहले आपस में वार्तालाप करने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर मामूली नोकझोंक और धक्का मुक्की के बीच आरोपी अनुज ने स्नेहा को गोली मारी। छात्रा गोली लगने पर जमीन पर गिर पड़ी और छात्र बैग उठाकर बेखौफ वहां से चला गया। छात्र ने हॉस्टल के कक्ष संख्या-328 में पहुंचकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर डीसीपी साद मियां, एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार और एसीपी सार्थक सेंगर पुलिस बल के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे और जांच पड़ताल की।

विश्वविद्यालय के डीजीएम अनिल कुमार का कहना है कि 12 मई को छात्र-छात्रा की परीक्षा समाप्त हो चुकी है, लेकिन 26 मई को विवि में दीक्षांत समारोह होना है। इसके चलते कई छात्र-छात्रा दीक्षांत समारोह की तैयारियों में जुटे हैं। अनुज व स्नेहा भी इसी वजह से विवि में रुके थे। जबकि अधिकांश छात्र वापस लौट चुके हैं।

इस घटना के बाद विवि की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। छात्र के पास पिस्टल कहां से आई और वह इसे लेकर विवि परिसर में कैसे पहुंच गया। कुछ ऐसे ही सवाल विवि की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि अगर विवि में सुरक्षा व्यवस्था सही होती तो ये घटना घटित नहीं होती। पुलिस गहनता से पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीसीटीवी फुटेज में अनुज के हाथ में बैग दिख रहा है। इस बैग को स्नेहा ने भी पकड़कर खींचा था। आशंका है कि बैग में ऐसा कुछ था जिसको लेकर अनुज व स्नेहा की नोकझोंक हुई। फिलहाल बैग की पुलिस व फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। डीसीपी साद मियां खान का कहना है कि अनुज ने छात्रा स्नेहा की हत्या करने के बाद खुदकुशी की है। मामले की जांच जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.