खबर का असर: अब शुरू हुआ निर्माण कार्य – नौ माह पहले ही हो चुका कार्य का भुगतान

फतेहपुर। भिटौरा ब्लाक की ग्राम पंचायत रारा चांदपुर में इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का धन प्रधान व सचिव ने डकार लिया था। जिसकी खबर समाचार पत्रों ने प्रमुखता से प्रकाशित की। खबर प्रकाशन के बाद प्रधान व सचिव हरकत मंे आये और शुक्रवार से विकास कार्य शुरू हो गया। जिस पर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
बताते चलें कि भिटौरा ब्लाक की ग्राम पंचायत रारा चांदपुर में साढ़े चार लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का कार्य होना था। प्रधान रामरेखा देवी व पंचायत सचिव रणवीर सिंह ने खेल खेलते हुए खड़ंजे के ऊपर ही नये निर्माण कार्य संबंधी पत्थर लगवाकर इतिश्री कर ली थी। शासन से मिले धन का बंदरबांट हो गया था। इस घोटाले की जानकारी मिलने पर समाचार पत्रों ने प्रमुखता से यह खबर उन्नीस मई के अंक में प्रकाशित की थी। खबर का प्रकाशन होते ही प्रधान व सचिव ने पोल खुलने के डर से तत्काल शुक्रवार से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। मौके पर नया खड़ंजा व नाली का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इंटरलाकिंग व नाली निर्माण का कार्य शुरू होने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना रहा कि गांवों में विकास कार्य के लिए आने वाले धन का प्रधान व सचिव मिलकर बंदरबांट कर जाते हैं। यदि वास्तविक रूप से निर्माण कार्य हो जायें तो गांवों की तस्वीर बदल जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.