फतेहपुर। पेयजल की समस्या को देखते हुए गांव-गांव जहां हैंडपम्पों का जाल बिछ गया है। वहीं पर बुजुर्गो द्वारा बनाये गये कुंओं का धीरे-धीरे अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है क्योंकि गांव के ज्यादातर कुंए सूख गये हैं।
खागा तहसील क्षेत्र के चारों विकास खंडों के गांव एकडला अहमदगंज तिहार, मठेठा रारी, सरौली, गोधौरा, सधुवापुर, शिवपुरी, रहमतपुर, कुल्ली चचीड़ा खखरेरू शुकुलपुर, सलेमपुर गोली, उमरा, भोगलपुर, काथू, कटोधन सुजानीपुर, सरसई, तिलकापुर ब्योटी, त्रिलोचनपुर बेलई, बेलावा, खरसेड़वा सहित तमाम गांवों में बुजुर्गो द्वारा खुदाये गये कुंए ज्यादातर सूख गये है और जिन कुंओं में पानी धोड़ा बहुत है भी उसमें भी लोग पानी नहीं भर रहे इससे कुंओ का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है। प्रदेश में विभिन्न दलों की सरकारें आयी और गांव के कुंओ को मरम्मत का काम नहीं कराया गया। जलस्तर गिरने की वजह से गांव-गांव इंडिका मार्का हैंडपम्पों की बाढ़ आ गयी। गांवों में इतने हैंडपम्प लग गये है कि अब धीरे-धीरे ज्यादातर रिबोर की स्थिति में होते जा रहे है और खराब भी होते जा रहे है लेकिन आज भी जो सरकारें आती है वह सभी गांव के लिए पेयजल समस्या को देखते हुए हैंडपम्प लगाये जाते है क्योंकि गांवों की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं जिस तरह से जलस्तर गिरता जा रहा है। उसी के चलते हैंडपम्प भी ज्यादा खराब हो रहे है। गर्मी प्रारंभ हो जाने के बाद पानी की खपत ज्यादा हो जाने से कहीं-कहीं हैंडपम्पों से कीचढ़ भी निकलने लगता है। हैंडपम्पों के चलते अब बुजुर्गो द्वारा बनाये गये कुंओं का अस्तित्व धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है।