ग्राम पंचायत रहुसत में उच्चाधिकारियों की सह पर भ्रष्टाचार का बोलबाला

 

ओमप्रकाश गौतम संवाददाता

अतर्रा/बांदा। मुख्यमंत्री शिकायत प्रणाली(IGRS) को अधिकारियों ने बनाया मजाक।
ग्राम पंचायत रहुसत विकासखंड महुआ के निवासी उमाकांत शुक्ला एवं धनपत प्रजापति ने बताया कि एक ही मोबाईल से अनेकों बार IGRS में शिकायत की गई परंतु जांच अधिकारियों द्वारा झूठी और हर बार अलग जाँच रिपोर्ट लगाईं जाती है |
ग्राम पंचायत रहूसत थाना गिरवाँ, विकाश खण्ड महुवा, जिला बाँदा मे
प्रार्थी के शिकायत संख्या 40017023003985 व 40017023004414 व 40017023005608 व 40017023006993 मे झूठी जाँच मे रंजिश के कारण फर्जी शिकायत नही की है
बल्कि फर्जी जाँच की गई है और शिकायतकर्ताओं को लगातार धमकियाँ मिल रही है और धमकाने का अडियो भी है | JBC व ट्रेक्टर से मनरेगा का कार्य कराया गया है जिसके फोटोज भी है को जांच अधिकारियों ने सही से ना देखा ही है ना ही अवलोकन किया गया | लोकपाल मनरेगा सेल नन्दलाल शुक्ला एवं भृष्ट बीडीओ महुवा राजेश तिवारी भ्रष्टाचारियों को पूर्ण संरक्षण दिये हुये हैं | ग्राम पंचायत रहूसत सचिव लाल भाईया कुशवाहा व पूर्व प्रधान अशोक बेड़िया आदि को सरकारी धन के बन्दर बाट गबन कदाचार मे लिप्त ये चारों को फर्जी जाँच मे गुमराह करके छोड़ा जाता है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.