नौकरानी के अमीरों जैसा शौक Whatsapp DP से हैरान डॉक्टर, फिर हुआ चौकाने वाला खुलासा

 

 

महज 8,000 रुपए महीना (Rs 8,000 per month) कमाने वाली इस घरेलू कामगार के लिए अमीरों की तरह शौक पूरे करना मुश्किल हो जाता है। उसने ऐसी चोरी की (he stole like this) कि बड़े से बड़ा चोर भी हैरान रह जाए। लेकिन फिर भी उसकी कोई चाल काम नहीं आई और आखिरकार चोरी पकड़ी गई। यहां तक ​​कि गिरफ्तारी की आड़ में उसकी सेल्फी और व्हाट्सएप डीपी भी बनाए गए।

आपको बता दें कि खुद को बेहद स्मार्ट और खूबसूरत समझने वाली नौकरानी सोशल मीडिया की वजह से फंस गईं. घटना राजधानी भोपाल में हुई।

आईये जानते हैं पूरी कहानी

दरअसल राजधानी भोपाल के एक बड़े निजी अस्पताल के मालिक भूपेंद्र श्रीवास्तव टीटी नगर थाना क्षेत्र की निशात कॉलोनी में रहते हैं. उसके यहां से धीरे-धीरे सामान चोरी हो गया। जिनमें उनकी पत्नी के गहने थे। जिसके चलते उसने अपनी नौकरानी पर शक किया और 20 दिन पहले उसे नौकरी से निकाल दिया। फिर 2 दिन पहले नौकरानी की डीपी देखकर दंपती ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो जो जानकारी सामने आई उसके बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

आलिशान घर और कमाई कम

पुलिस के संज्ञान में आया कि घरेलू कामगार को मात्र 8 हजार रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाता था। जहां उसका पति जो एक सरकारी दफ्तर में संविदा पर काम करता है। उनका वेतन भी 10 से 15 हजार रुपये है। दंपति अपने बच्चों के साथ दो मंजिला मकान में रहते थे। घर ऐसा था कि उसमें एसी और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे।

50 लाख के गहने बरामद

पुलिस ने नौकरानी से 50 लाख के गहने और 550,000 कैश बरामद किए। नौकरानी धीरे-धीरे बिना किसी को पता चले डॉक्टर के घर से गहने और कैश चुराती रही। अपनी नौकरी से निकाले जाने के बाद, नौकरानी बेफिक्र होकर मालकिन के जेवर पहनकर शादियों और फंक्शन में जाने लगी

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.