बार और बेंच का सामंजस्य बनाकर न्याय व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाएं: न्यायमूर्ति शमीम अहमद

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा। न्यायमूर्ति मा० उच्च न्यायालय लखनऊ (प्रशासनिक न्यायमूर्ति जनपद न्यायालय एड. बाँदा का जनपद के न्यायालयों निरीक्षण का कार्यक्रम था निरीक्षण के कार्यक्रम के दौरन मा० न्यायमूर्ति शमीम अहमद जी ने न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया, तदोपरान्त जिला अधिवक्ता संघ, बाँदा के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ अधिवक्ता संघ भवन, बाँदा में बैठक किया जिसमें जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती कमलेश कच्छल जी के साथ-साथ समस्त एड. न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे इस बैठक के दौरान अधिवक्ता संघ, बाँदा के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार दुबे (भइयाजी), महासचिव श्री ओमप्रकाश सिंह गौतम जी एवं समस्त वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अदालती कार्य करने के दौरान आने वाली तमाम छोटी एवं बड़ी समस्यों से मा० प्रशासनिक न्यायमूर्ति महोदय को अवगत
कराया। उक्त बैठक के दौरान ही मा० प्रशासनिक न्यायमूर्ति महोदय ने चर्चा के दौरान ही तमाम समस्यों का निस्तारण कर दिया और शेष समस्यों के निस्तारण 5. का पूरा भरोसा दिलाया और साथ ही मा० प्रशासनिक न्यायमूर्ति महोदय ने अधिवक्ताओं को अस्वस्त किया कि न्यायालय के कार्य करने में किसी भी अधिवक्ता को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा एवं अपने न्यायिकूऊ अधिकारीगण को निर्देशित किया कि आपलोग भी बार और बेंच का सामंजस्य बना कर न्याय व्यवस्था को सरल एवं सुगम बनाये जिससे वादकारियो को समय से जादा से जादा न्याय मिल सके, इसी तारतम्य में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार दुबे (भइया जी) ने मा० प्रशासनिक न्यायमूर्ति महोदय एवं जनपद न्यायालय के समस्त अधिकारीगण को अश्वासन दिया कि हमारे अधिवक्ता परिवार के सभी अधिवक्तागण न्यायालय का पूर सम्मान करते हुये अपना न्यायिक कार्य करेगे साथ में न्यायालय भी अधिवक्ताओं के सम्मान एवं न्यायालय की मर्यादाओ का ध्यान रखे। तदोपरान्त मा०प्रशासनिकमें न्यायमूर्ति महोदय ने न्यायिक
अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं के साथ दोपहर काभोजन भी किया इसके पश्चात् प्रबेरू तहसील स्थित न्यायालय के निरीक्षण हेतु चले गये उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री रामस्वरूप सिंह, श्री अशोक त्रिपाठी उर्फ जीतू भइया, श्री उमाशंकर सार्मा, श्री रामकृष्ण त्रिपाठी, श्री आनन्द सिन्हा, श्री शंकर सिंह, श्री राजा भइया मिश्रा, श्रीजागेश्वर यादव, श्री अवधेश गुप्ता (खादीवाले), श्री रामदयालवर्मा, श्री सत्यदेव त्रिपाठी, श्री अशोक दीक्षित, श्री सुबीर सिंह, श्री रामभवन सिंह (चुन्नी), श्रीराममिलन सिंह पटेल, श्री नवीन कुमार निगम, श्री अजय कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे। भवदीय ओम प्रकाश सिंह गौतम)

Leave A Reply

Your email address will not be published.