मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद के चिन्हित हॉट स्पॉट पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बांदा के निर्देशन में बांदा के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क पर जीवन यापन करने वाले बच्चों व बाल भिक्षावृत्ति उन्मूलन एवम बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। अभियान में माहेश्वरी देवी मार्केट, चौक बाजार आदि जगहों पर स्थित बाल भिक्षा वृत्ति में लिप्त बच्चों के चिन्हीकरण एवं पुनर्वास हेतु मुख्य हॉट चिन्हित किए गए तथा यात्रियों दुकानदारों को जागरूक किया गया । अभियान में बताया गया कि बच्चे इस देश की धरोहर हैं और देश के भविष्य है इसलिए बच्चों की पढ़ाई, खेल, खानपान के प्रति संबंधित वयस्क को विशेष ध्यान देना चाहिए, भिक्षावृत्ती में लिप्त नहीं करना चाहिए क्योंकि भिक्षावृत्ती किसी भी समाज के लिए व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिशाप है। इसी क्रम में दुकानदारों एवम व्यवसायियों से अपील कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों व किशोरों को भिक्षावृत्ति में लिप्त पाए या भीख मांगते हुए देखे तो तुरंत चाइल्डलाइन टोल फ्री नम्बर 1098, 181, 1090, 112, 139, पर सूचित करें, साथ ही बताया कि शासन स्तर से द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही जिसमे ऐसे बच्चे व गरीब परिवार जिनको मदद की जरूरत है वो जिला प्रोबेशन कार्यालय में आकर संपर्क करे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा । अभियान में श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुनील कुमार, ए0एच0टी0यू0, के पुलिस अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह,पुरुष कांस्टेबल उदय कुमार वा महिला कांस्टेबल उपासना, श्रम विभाग के प्रतिनिधि , प्रोबेशन कार्यालय के संरक्षण अधिकारी राजीव सिंह, महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक कामिनी सिंह दीपमाला सिंह उपस्थित रही।