गायत्री परिवार की कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत – एसडीएम सदर ने कलश यात्रा को दिखाई हरी झंडी – आज महायज्ञ में दम्पत्ति जोडे हवनकुंड में डालेंगे आहुतियां
फतेहपुर। गायत्री परिवार की ओर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जिसको उप जिलाधिकारी सदर अवधेश निगम ने हरी झंडी दिखाई और स्वागत किया। 21 से 23 मई तक होने वाले 24 कुंडीय महायज्ञ को लेकर शनिवार को महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर शुभारंभ किया। कलश यात्रा गायत्री मंदिर से होते हुये हरिहरगंज, शादीपुर चौराहा, पटेल नगर, आईटीआई रोड, अटल चौराहा, कलेक्टर गंज स्थित कमल किशोर तिवारी का हाता कार्यक्रम स्थल में समापन हुआ। कलश यात्रा का भक्तों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर गायत्री मंत्र और स्वस्ति वाचन मंत्र का जाप करते हुये शहर में शोभा यात्रा निकली। यात्रा में महिलायें, बुजुर्ग, युवाओं ने बढ चढकर हिस्सा लिया। गायत्री परिवार के गिरधारीलाल गुप्ता ने बताया कि 21 मई से 23 मई तक कलक्टरगंज स्थित कमल किशोर तिवारी के हाता में 24 कुंडली नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ में दंपति जोडे हवन कुंड में आहुतियां देकर विश्व कल्याण की कामना करेंगे। इसके बाद शाम हरिद्वार शांतिकुंज से आई टोली द्वारा प्रवचन और संगीत का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर गायत्री परिवार के मुख्य व्यवस्थापक डा. आरपी दीक्षित, प्रेम शंकर शुक्ला, नमामि गंगे के जिला संयोजक शैलेंद्र शरन सिंपल, प्रदीप पोरवाल, माया पांडेय, आशा त्रिपाठी, विजय लक्ष्मी निगम, वंदना गुप्ता, लक्ष्मी सिंह, अर्चना गुप्ता, माया गुप्ता, किरन सिंह, राजाराम प्रजापति, सुरेंद्र पाठक, राजदीश यादव, ज्ञानचंद्र गुप्ता, सर्वेश गुप्ता, सतीश शिवहरे, राजाराम प्रजापति आचार्य रामनारायण आदि लोग मौजूद रहे।