शिक्षकों ने मशाल जुलूस की बनाई रूपरेखा – आठ जून को आने वाले पेंशन रथ का होगा स्वागत

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश जूनियर शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक शनिवार को शिक्षक भवन में आयोजित हुई। जिसमें कल (आज) निकाले जाने वाले मशाल जुलूस पर चर्चा की गई। सभी शिक्षकों ने जुलूस को लेकर रूपरेखा तैयार की और निर्णय लिया कि आगामी आठ जून को आने वाले पेंशन रथ का जोरदार स्वागत किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि पुरानी पेंशन योजना बहाली मंच की ओर से कल (आज) शाम पांच बजे रेलवे स्टेशन से मशाल जुलूस निकाला जायेगा। जो विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पत्थरकटा चौराहा तक जायेगा। जुलूस को सफल बनाने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेतृत्व में सभी घटक संगठनों के साथ मिलकर जूनियर शिक्षक शामिल होंगे। जुलूस को लेकर सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। जूनियर शिक्षक संघ मशाल जुलूस के माध्यम से पुरानी पेंशन पर जनजागरूकता करेगा। बताया कि आठ जून को पेंशन रथ का जिले में आगमन हो रहा है। जिसका पूरे जोश व खरोश के साथ स्वागत किया जायेगा। बैठक में ललतेश त्रिपाठी, अरूण मिश्र, शशिभूषण त्रिपाठी, शिवशक्ति त्रिवेदी, महावीर साहू, नीरज दीक्षित, शुभांगी पांडेय, चंपा शर्मा, कृष्ण वीर सिंह, उमाशंकर शुक्ला, अमरेश कुमार, अरूण द्विवेदी, पद्मावती, रामशंकर, आशीष कुमार, नीरज आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.