कूंधन गांव में कैंप लगा जन पंचायत का हुआ आयोजन – पात्रों को योजनाओं से किया लाभान्वित

फतेहपुर। हथगाम विकास खंड के ग्राम कूंधन में स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, द्विव्यांगजन सशक्तिकरण, प्राबेशन, विद्युत विभाग एवं समस्त कल्याण विभाग द्वारा कैम्प लगाया गया एवं जनपंचायत का आयोजन भी किया गया।
कैम्प में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 33 के सापेक्ष 33 को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृ़़द्धावस्था पेंशन योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 18 के सापेक्ष 18 को लाभान्वित किया गया। द्विव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा द्विव्यांगजन पेंशन (भरण पोषण अनुदान) योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या दो के सापेक्ष दो को लाभान्वित किया गया। प्राबेशन विभाग द्वारा उ0प्र0मु0मं0बा0 योजना में प्राप्त आवेदनो की संख्या तीन के सापेक्ष तीन को लाभान्वित किया गया। विद्युत विभाग द्वारा सौभाग्य/समाधान योजना में प्राप्त एक आवेदनों के सापेक्ष एक को लाभान्वित किया गया। इस प्रकार जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित कैम्प में ग्रामवासियों द्वारा उत्साह पूर्वक समस्त विभागों की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है तथा समस्त विभागों द्वारा ग्राम को योजनाओं से संतृप्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। 25 मई से 27 मई तक जिला उद्योग विभाग, सेवायोजन विभाग, पूति विभाग तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन कर स्टाल लगाया जायेगा। अपनी योजनाओं से अवगत कराते हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.