✍🏻ब्यूरो संजीव शर्मा
न्यूज़ वाणी इटावा जिला कांग्रेस कार्यालय इटावा पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनकी प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया तथा एक गोष्ठी का आयोजन हुआ एवं नगर निकाय चुनाव की समीक्षा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माता थे उन्होंने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत काम किया जिससे आज हर व्यक्ति के हाथ में मोबाइल दिखाई देता है पंचायती राज व्यवस्था लागू कर सीधा पैसा गांव को भेजा जिससे गांव का बड़े पैमाने पर विकास हुआ। उन्होंने युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में वोट देने का अधिकार दिया शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जीने गांव के गरीब मेधावी छात्रों के लिए नवोदय विद्यालय की स्थापना की तथा पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को 33% आरक्षण देकर उन्हें जनप्रतिनिधि बनाने का काम किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद इटावा के कटरा शमशेर खान वार्ड से कांग्रेस सभासद अंजुम वारसी के पति अफजाल वारसी को माल्यार्पण कर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
जिला व शहर अध्यक्ष ने नगर निकाय चुनाव से संबंधित समीक्षा बैठक में कहां हमारे सभी प्रत्याशी कड़ी मेहनत एवं बड़ी ईमानदारी के साथ चुनाव लड़े और जो भी वोट प्राप्त किए वह उनकी मेहनत का फल है चुनाव में जो भी कमी रही है उन कमियों का सुधार किया जाएगा और आने वाले समय में हम जीत हासिल करेंगे।
समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद खान, कोमल सिंह कुशवाहा, आशुतोष दीक्षित, आलोक यादव, वाचस्पति दुबे, आरबी सिंह पाल, सुरेंद्र प्रताप ,रामजीवन कुशवाहा, करन सिंह राजपूत,सरवर अली, सुनीता कुशवाहा, स्वाति गोयल, कमला वर्मा, सचिन संखवार,अवनीश वर्मा, केके सिंह, बृजेश कुमार, उदयवीर सिंह, सईद पहलवान, अजहर सरवरी बेगम, रिजवान अंसारी, मोहन लाल, हरिओम शर्मा ,सूर्या शंकर पुनीत पाठक, शिवा ठाकुर, सत्येंद्र महेश्वरी, मिथिलेश कुमारी, अंजू वर्मा, सरला जाटव, सरवरी बेगम, कृष्णा राजपूत, आसाराम गोयल, मनीष मिश्रा, पुष्पा जैन, साहिल मिर्जा, मोहम्मद इरशाद ,पप्पू खुशनसीब वारसी ,फरीद खान ,अशफाक वारसी, मनीष खान ,इकबाल राइन, राज नारायण आदि लोग उपस्थित रहे।