हरिश्चंद्र। डिग्री कॉलेज में नेशनल सेमिनार ऑन रिसर्च मेथाडोलॉजी हुआ संपन्न।. डॉ गीता रानी।

रोहित सेठ

डॉ गीता रानी आज हरिशचंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के नेशनल सेमिनार इन रिसर्च मेथाडोलॉजीआयोजन मे शामिल हुई और प्रचार्य रजनीश कुमार जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। डॉ गीता रानी शिक्षक संघ अध्यक्ष( सेल्फ फाइनेंस स्कीम) हरिश चंद्र पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज ने बताया कि सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉक्टर दयाशंकर मिश्रा मिनिस्टर आफ स्टेट फॉर आयुष फूड सेफ्टी एंड ड्रग उत्तर प्रदेश ने कहा कि ऐसे शोध की आवश्यकता है जो कि मानव का कल्याण करें। सेमिनार के मुख्य वक्ता प्रोफेसर ईडा तिवारी डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री बीएचयू और प्रोफेसर अभय कुमार सिंह डिपार्टमेंट ऑफ फिजिक्स बीएचयू ने रिसर्च से संबंधित बहुत सारी आवश्यक जानकारियां दी। सेमिनार के चेयरमैन प्रोफेसर रजनीश कुमार प्राचार्य हरिश चंद्र पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज कन्वेनर अनिल कुमार डिपार्टमेंट ऑफ केमिस्ट्री ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री प्रोफेसर बी के निर्मल डिपार्टमेंट ऑफ जूलॉजी रिसर्च मेथाडोलॉजी पर सशक्त रूप से अपनी बात को रखा। सेमिनार में डॉ गीता रानी डॉ संगीता शुक्ला डॉक्टर सीमा सिंह डॉ विजया देवव्रत करमाकर बाबूजी अमित कुमार इत्यादि शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.