बैंकों में मंगलवार से दो हजार रुपये के नोट बदलने का काम शुरू करने के लिए अलग से इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में नोट होने के कारण जांच में समय लगेगा। इसलिए समय लेकर बैंक पहुंचना होगा। बैंकों की बड़ी शाखाओं पर सुरक्षा एजेंसियों की भी नजर रहेगी।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि बड़ा नोट होने के कारण इसके नकली होने की आशंका भी अधिक है। इसलिए बैंकों ने जांच के पुख्ता इंतजाम किए हैं। इंफ्रारेड सहित अन्य तरीकों से भी नोट की जांच होगी। ऐसे में ग्राहकों को समय लग सकता है। नकली नोट बदलने वालों को पकड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियां भी बैंकों की बड़ी शाखाओं की निगरानी करेंगी।