न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान
दुर्गावती कैमूर ज़िला के स्थानीय दुर्गावती प्रखंड के धनेच्छ रेलवे स्टेशन के समीप सोमवार की सुबह लगभग 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर धनेछा रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी की बोगी रेल की पटरी से नीचे उतर गई । जिससे कई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के डीआरएम सहित रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। वही मौके पर पहुंची रेल प्रशासन के द्वारा काफी मशक्क्त के बाद बोगी को रेल की पटरी से हटाकर आवागमन बहाल किया गया। लेकिन इस बीच लगभग 6 से 7 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी गया से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के लिए जा रही थी जैसे ही वह कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर धनेछा रेलवे स्टेशन को पार किया उसकी बोगी रेल की पटरी से नीचे उतर गई। गाड़ी को जब तक रोका जाता तब तक गाड़ी घटनास्थल से लगभग 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर जाकर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी हुई जहां पर मालगाड़ी की दो बोगी रेल की पटरी से नीचे उतर गई। लेकिन इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। इतनी बड़ी रेल दुर्घटना के बाद किसी को हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।