शादी समारोह में गिफ्ट किया गमलायुक्त पौधा

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बबेरू/बांदा । राधा कुंज मैरिज हाल बबेरू मे 21-मई को विजेंद्र सिंह की शादी मे, सभी को गिफ्ट के साथ- साथ भेंट किया गया, एक- एक गमलायुक्त पौधा ,नवाचारी वरिष्ठ बीएलओ-आक्सीजन बाबा-रामकृष्ण अवस्थी शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड निवासी-महुआ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम की बनी रूपरेखा ,तत्कालीन जिलाधिकारी बाँदा डा.हीरालाल आईएएस वर्तमान में अपर परियोजना निदेशक-एन एच एम लखनऊ की प्रेरणाओं को आज भी बाँदा वासी सहेजने का काम कर रहे हैं।केन आरती हो या अधिक से अधिक मतदान के लिए, बीएलओ के साथ- साथ, विशाल जनजारूकता की योजना बनाना, जल-जंगल-जमीन के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना।लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान कराना, इस प्रकार से बाँदा वासी कभी आपको भुला नहीं सकते।कार्यक्रम के संयोजक रमेश सिंह पटेल (सिंहपुर) चेयरमैन विश्व योग सेवा ट्रस्ट-बाँदा और आयोजक राजकरन सिंह ठेकेदार पीडब्ल्यूडी निवासी मूंगुस बाँदा की हो रही प्रशंसा।आम,इमली, आँवला, सहजन, जामुन, पीपल, बरगद, आदि के पौधों की व्यवस्था हरा भरा बाँदा की सोच के साथ डीएफओ बाँदा संजय अग्रवाल ने कराया ।प्रस्तुतिकरण की भूमिका प्रकाश गुप्ता जिला संवाददाता बाँदा दैनिक सहानुभूति ने निभाई।हम सभी को अपने कार्यक्रमो मे पौधों को उपहार स्वरूप देने की परंपरा की शुरूआत करने की है जरूरत,क्योंकि सभी जानते है कि शुद्ध प्राणवायु के बगैर जीवन अधूरा है और शुद्ध प्राणवायु वृक्षों से ही मिलती हैं।आक्सीजन बाबा का कहना है कि हमारे पूर्वज बरसात के मौसम में प्रतिवर्ष चाहे एक पौधा रोपित करें लेकिन करते थे।पूर्वजों का मानना था कि तैयार वृक्ष हमारी जरूरतों को पूरा करने के साथ साथ हमे मोक्ष प्रदान करने मे भी सहायक होते हैं, क्योंकि पेडों पर पशु पक्षियों को आश्रय मिलता है और फल फूल खाकर अपनी भूख भी मिटाते है ।ये पुण्य फल मोक्ष मे सहायक बनता है।चारों तरफ वैवाहिक कार्यक्रम बना चर्चा का विषय।जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने भी इस वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित हुए और पहल की सराहना किया।अभय सिंह पटेल ने कार्यक्रम में सहयोगात्मक भूमिका निभाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.