परिषदीय विद्यालयों के शेष पैरामीटर्स को किया जाये संतृप्त: डीएम – पैरामीटर्स के कार्य की निगरानी रखें बेसिक शिक्षा अधिकारी
फतेहपुर। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय विद्यालयों में समस्त पैरामीटर्स से संतृप्त करने के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। शासन की मंशानुरूप परिषदीय विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स पानी की व्यवस्था, बालक शौचालय, बालिका शौचालय, शौचालय में पानी की व्यवस्था, शौचालय में टाइलीकरण, दिव्यांग शौचालय, मल्टीपल हैण्डवॉशिंग, कक्षा-कक्षों में टाइलीकरण, श्यामपट्ट, रसोई घर, विद्यालय में समुचित रंगाई पुताई, रैम्प एवं रैलिंग, कक्षा-कक्षों में उपयुक्त, वाइरिंग एवं विद्युत उपकरण, विद्युत संयोजन, बालक मूत्रालय, बालिका मूत्रालय, फर्नीचर एवं डैस्क, सबमर्सिबल/सप्लाई वाटर, चहारदीवारी से संतृप्त किया जाना है। विद्यालय वार पैरामीटर्स की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जो पैरामीटर्स अवशेष रह गए है उनको खंड शिक्षा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी, शहरी क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी आपस मे समन्वय बनाते हुए विद्यालयों शत प्रतिशत पैरामीटर्स से संतृप्त किया जाय। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि पैरामीटर्स के कार्य की निगरानी बनाये रखे और अपने स्तर से समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अगली बैठक में नगरीय क्षेत्र के विद्यालयों को पैरामीटर्स से संतृप्त कराने हेतु अधिशाषी अधिकारियों को भी बुलाया जाये। ग्राम प्रधान, सचिव व खंड शिक्षा अधिकारी बैठक कर पैरामीटर्स से विद्यालयों को जल्द से जल्द संतृप्त कराने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में विद्युत संयोजन नहीं हुआ है न ही विद्युत विभाग से स्टीमेट प्राप्त हुआ है। उसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी अधिशाषी अभियंता विद्युत से समन्वय बनाकर जल्द से जल्द कार्य करवाये और प्रगति की रिपोर्ट से अवगत भी कराये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र राज सिंह, समस्त खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।