मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
खनन विभाग की लापरवाही से हो सकती थी पत्रकारो की हत्या ।
अवैध खनन व परिवहन की कवरेज करने गए पत्रकारों से बालू माफियाओ ने की अभद्रता। पत्रकारों ने जिलाधिकारी बांदा को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की । जिलाधिकारी महोदया ने उचित कार्यवाही करने का दिया आश्वासन ।
गौरतलब हो कि पत्रकारों को सूत्रों द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि भूरागढ़ पुल के नीचे अवैध खनन हो रहा है जिसका परिवहन पिकअप लोडर द्वारा नीली पीली त्रिपाल ढककर भूरागढ़ पुल के नीचे से कर्बला रोड से होते हुए शहर के अंदर से निकाली जाती है जिसकी कवरेज करने 15 मई 2023 को समय 8:30 बजे लगभग गए थे जहां अवैध खनन हो रहा था जिसकी सूचना पत्रकारों द्वारा फोन से खनिज अधिकारी बांदा अर्जुन सिंह को दी गई उन्होंने फोन उठाया लेकिन यह कहकर काट दिया कि मैं अभी टाइपिंग करा रहा हूं 5 मिनट बाद कॉल करता हूं और उन्होंने यह कहकर फोन काट दिया पत्रकार उनके फोन का इंतजार करते रहे लेकिन ना उनका फोन आया ना किसी प्रकार की कोई जांच टीम आई जिसकी फोटो वीडियो खनन अधिकारी बांदा अर्जुन सिंह के व्हाट्सएप नंबर 88 8753 4774 पर सुबह समय 10: 36 मिनट में पत्रकारों द्वारा भेजी गई थी । अवैध खनन एवं परिवहन का कवरेज करके वापस आते समय 11:00 बजे दिन में दो अज्ञात लोग बुलेट गाड़ी नंबर यूपी आर आई 50 20 से तथा अन्य चार अज्ञात लोग फोर व्हीलर गाड़ी लोडर से आए और पत्रकार रूपा गोयल पत्रकार प्रीति साहू और पत्रकार मुन्ना बक्श व पत्रकार सुरेंद्र धुरिया के साथ में उक्त लोगो अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की किया तथा मोबाइल छीनने का प्रयास किया जब सभी पत्रकारों ने विरोध किया तो उक्त गुंडों ने धमकी दिया कि यदि अवैध खनन की फोटो अखबार में छापा तो तुम सभी लोगों को अपनी गाड़ी से कुचल देंगे उक्त घटना की सूचना पत्रकारों ने 15 मई 2023 को अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र को दिया था अपर पुलिस अधीक्षक बांदा ने सिओ सदर बांदा श्री गवेन्द्र पाल गौतम को आदेशित किया फिर पत्रकारो ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर को लिखित प्रार्थना पत्र देकर हो रहे अवैध खनन परिवहन की सीडी भी उपलब्ध कराई जिस के संबंध में पत्रकारों ने 22 मई 2023 को जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जी को लिखित शिकायत पत्र के साथ सीडी देते हुए मौखिक रूप से आपबीती बताई उन्होंने आश्वासन दिया कि आप परेशान ना होइए हम इसपर उचित कार्यवाही करवाएंगे।
तेज तर्रार आईएएस श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल जिलाधिकारी महोदया ने पत्रकारों की बात गहनता सुनी और मामले को संज्ञान लेते हुए खनिज अधिकारी बांदा अर्जुन पर आवश्यक कार्यवाही के दिए आदेश ।