छाता में बिजली के करंट से भैंस की मौत

 

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

 

दुर्गावती थाना क्षेत्र के छाता ग्राम के रकीब खान की दुधारू भैंस धारा प्रवाहित तार के करंट के प्रभाव में आने से मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक प्रत्येक दिन की भाती मंगलवार को लगभग 2:00 बजे अपनी भैंस को चराने के लिए नरमा पंप कैनाल के नहर पर घर से चराने के लिए गांव के पूरब के तरफ़ जा रहें थे। तार 3 दिनों से टूटा हुआ था जिसकी जानकारी उनको नहीं थी अचानक भैंस चलते चलते करीब पहुंचकर तार में फंसने के कारण प्रवाहित विद्युत तार में फंस गई। बिजली का तार में लपेटने के बाद भैंस नहर के पानी में कैली गई। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। जब इसकी जानकारी बिजली लाइन को ब्रेक करा कर भैंस को बाहर निकाला गया भैंस रकीब खान की दुधारू थी जिसके चलते घर का परिवार भी चलता था भैंस के दूध से आए दिन दो पैसे की आमदनी होती थी। लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई लोगों के मुताबिक तार 3 दिन पहले से ही तार टूटा था जिसकी सूचना पहले ही बिजली विभाग को पहले से ही दे दिया गया था लेकिनविद्युत विभाग की लापरवाही के वजह से खामियाजा भैंस मालिक को भुगतना पड़ा आज के मार्केट में भैंस की कीमत लगभग 80000 थी। इसका ज़िम्मेदार कौन बिजली विभाग या जनता।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.