बाढ़ की विभीषिका से निपटने की तैयारियां शुरू – एडीएम ने अधिकारियों संग बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

फतेहपुर। बाढ़ पूर्व तैयारियों के संबंध में बाढ़ स्टेयरिंग ग्रुप की बैठक अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उपसंभागीय परिवहन, जिला पूर्ति विभाग, जल निगम शहरी/ग्रामीण, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण, पशुपालन, संबंधित उपजिलाधिकारी सहित संबंधित विभाग अपने विभाग की कार्य योजना बनाकर 30 मई से पहले अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जिला बाढ़ समन्वय अधिकारी को उपलब्ध करा दें ताकि संभावित क्षेत्रों में जल प्लावन की स्थिति नियंत्रण करके मानव एवं पशु हानि को बचाया जा सके। बाढ़ क्षेत्र की चौकियों में समय से डियूटी लगा दी जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र के संभावित बाढ़ क्षेत्रों के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, नाविकों व गोताखोरों के साथ बैठक कर लें ताकि जल प्लावन के समय लोगों को राहत पहुंचाने में किसी भी प्रकार की समस्या न आ सके। साथ ही अपने क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पहले से ही यथास्थिति को देख लें। ताकि जल प्लावन के समय किसी भी प्रकार की समस्या न हो सके। उन्होंने अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड एवं लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पूर्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दौरा कर संपर्क मार्गों को देख ले यदि दुरुस्त कराने के लायक है तो करा लें। जहाँ पर रपटा की आवश्यकता है नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें भी पूर्ण करा लें। उन्होंने कहा कि जिन विभागों को सामग्री उपलब्धता के लिए टेंडर की आवश्यकता है तो टेंडर करा लें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि वर्षा से पूर्व पशुओं का टीकाकरण करा लें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, बिन्दकी अंजू वर्मा, खागा नन्द प्रकाश मौर्या, अधिशाषी अभियंता सिंचाई एवं जिला बाढ़ समन्वय अधिकारी जेपी वर्मा, डीएसओ अभय सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन सुरेश कुमार, सीवीओ डॉ0 नवल किशोर, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जल निगम, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार खागा सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.