मोतिहारी में 4 बच्चों की मां ने शादी से इनकार किया तो प्रेमी ने पूरे परिवार पर एसिड फेंक दिया। 21 मई की रात को आरोपी ने घर में सो रहे पूरे परिवार पर एसिड फेंका था। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा कि उसने पहले उधार देकर अवैध संबंध बनाया। फिर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन महिला नहीं मान रही थी। इसी गुस्से में आकर उसने एसिड से हमला कर किया।
गिरफ्तारी के बाद उसके पास से एसिड जैसा लिक्विड भी बरामद हुआ है। घटना को अंजाम देने में और कौन शामिल हैं, पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है। मामला चकिया थाना क्षेत्र का है।
महिला के पति-बच्चों पर भी एसिड अटैक
पीड़ित ने बताया कि पति काम नहीं मिलने पर तमिलनाडु, बेंगलुरु, दिल्ली और गुजरात में भी मजदूरी कर चुके हैं। बीस दिन पहले ही मेरे पति गुजरात से घर आए थे। मैं चार बच्चों की मां हूं। मेरे तीन बेटे और एक बेटी है। दोनों बड़े बेटे पटना में मजदूरी करते हैं। तीसरा बेटा पिता के साथ मजदूरी करता है। छोटी बेटी मां के साथ घर में रहती है।
घटना की रात वह अपने 40 वर्षीय पति, 12 वर्षीय बेटे और 3 साल की बेटी के साथ बरामदे में सो रही थी। इसी दौरान रात 12 बजे के करीब प्रेमी महेश भगत घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर घुसा। सभी पर एसिड फेंक दिया। चीखने की आवाज पर आसपास के लोग पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पहले सभी को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। अभी सभी पीड़ितों का इलाज एसकेएमसीएच में ही चल रहा है।
आरोपी भी शादीशुदा है
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला महेश भी शादीशुदा है। उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा है। इस कारण उसने एक बच्ची को गोद ली है। सालभर से महेश भगत पीड़िता पर शादी का दबाव बनाने लगा, लेकिन वो शादी से इनकार करने लगी।
कई बार उसने घर में घुस कर मारपीट भी की। फिर भी वो शादी के लिए राजी नहीं हुई। इससे नाराज होकर उसने रविवार की रात एसिड फेंक दिया।
एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसिड अटैक करने वाले आरोपी महेश भगत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल किया है।