चोलापुर ग्राम प्रधान पति कुमेश कुमार को झूठे आरोपों में फंसाए जाने के संदर्भ में जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन

रोहित सेठ

 

आज दिनांक को जिला मुख्यालय वाराणसी पुलिस आयुक्त वाराणसी से मिलकर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह (प्रधानसंघ वाराणसी के नेतृत्व में वाराणसी जिले के आठो ब्लाक अध्यक्षों व ग्राम प्रधानों के साथ सुबह 12 बजे पुलिस आयुक्त को मिलकर पत्रक दिये ग्राम प्रधान चन्दापुर पति कुमेश के खिलाफ विपक्षियों के मिलीभगत से चन्दापुर चौकी इंचार्ज के गलत सूचना पर थानाध्यक्ष चोलापुर से ग्राम प्रधान पति कुमेश के उपर निम्न धाराओं में 498ए 304बी, 201, 3, 4 मुकदमा पंजीकृत विपक्षियों के मिलीभगत से कराया गया। इसी सन्दर्भ वाराणसी जिले के आठो ब्लाक के प्रधान पुलिस आयुक्त से मिलकर सारी बातो से अवगत करायी गयी। निष्पक्ष विवेचना कराकर ग्राम प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा वापस किया जाय। यदि निष्पक्ष जांच नहीं होता है, तो 10.06. 2023 को पुलिस आयुक्त महोदय कार्यालय के सामने जिले के समस्त ग्राम प्रधान के साथ अनसन पर मुँह में काला पट्टी बांधकर बैठेगें। यह अनसन जब तक प्रधानपति कुमेश के साथ न्याय नहीं होगा, तबतक क्रमशः अनसन अनिश्चित काल तक जारी रहेगा।

जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान रामआसरे मौर्य, रविन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, सोनू सिंह, ब्लाक अध्यक्ष-नितिन सिंह, जिला महामंत्री – मधुवन यादव, जिला उपाध्यक्ष-उदय प्रताप सिंह, वेचूराम चौहान, केशव पटेल, रवि कुमार, आशीष, सकील अहमद, राजेश सिंह, लालबहादुर पटेल, रामसूरत यादव, राजू तिवारी, विनोद पाण्डेय ईत्यादि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.