चिलचिलाती धूप में धरना,बच्चियों के गायब होने के विषय पर सामाजिक संस्थाएं गंभीर, निशुल्क विधिक सहायता का वादा

रोहित सेठ

 

वाराणसी कैंट स्टेशन से गुमशुदा राजस्थान व गाज़ीपुर की बच्ची के परिजन जो *वरुणा शास्त्री घाट वाराणसी* पर धरना दे रहें उनके समर्थन में किन्नर समाज अध्यक्ष सलमान जी और वाराणसी की सामाजिक संस्था दीक्षा महिला कल्याण एवं शोध संस्थान की अध्यक्ष संतोषी शुक्ला ,गुलिस्ता एकता किन्नर सेवा ट्रस्ट ,युवा फाउंडेशन, रोटी बैंक, शिवशक्ति सेवा फाऊंडेशन, आइडियल वूमेंस वेलफेयर सोसाइटी, निरंजना फाउंडेशन आदि सामाजिक संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने जिसमें संतोषी शुक्ला,सलमान किन्नर, सनी सिंह जी सुषमा जायसवाल, सीमा चौधरी, प्रीति रवि जायसवाल,, सरस्वतीजी पीड़ित राजस्थान से बच्ची के पिता उनके चाचा उनके रिलेटिव साथ गाजीपुर परिवार से बच्ची की मां पिता बड़ी बहन और छोटे दो भाई धरना में शामिल रहे। दीक्षा महिला कल्याण एवं शोध संस्थान की अध्यक्षा संतोषी शुक्ला द्वारा बताया गया कि पीड़ित परिवार की सभी संभव मदद की जाएगी, पीड़ित परिवार को संस्था के विधिक सलाहकार शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट के द्वारा निशुल्क विधिक सलाह व सहायता दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.