रोहित सेठ
*० नाट्यश्री मोती लाल गुप्ता व विवेकानंद ब्रह्मचारी के निर्देशन में विद्यार्थियों ने सीखी नाटक की बारीकियां*
जनसंचार विभाग, एस.एम.एस. वाराणसी द्वारा आयोजित “स्ट्रीट प्ले ट्रेनिंग” पर छह दिवसीय मूल्य वर्धित पाठ्यक्रम (30 घंटे) का भव्य समापन हुआ। समापन सत्र में मास कम्युनिकेशन के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नाटक ने सभी का मन मोह लिया। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर प्रस्तुत नाटकों का लेखन, अभिनय और निर्देशन विद्यार्थियों ने स्वयं किया। इन सभी को प्रसिद्ध नाटककार व नाट्य निर्देशक “नाट्यश्री” मोतीलाल गुप्ता और विवेकानंद ब्रह्मचारी का कुशल मार्गदर्शन मिला। समापन सत्र में छात्रों के तीन अलग-अलग समूहों अभिव्यक्ति, संस्कारम और परिवर्तन ने क्रमशः उड़ान, परिश्रम का फल और सम्मान जैसे नाटकों का मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस छह दिवसीय वर्कशॉप में छात्रों ने भावनात्मक परिचय देना, चेहरे की अभिव्यक्ति धारण करना व उसे बनाए रखना, बादल सरकार की वस्तु निर्माण तकनीक, जिबरिश भाषा, प्ले में फोटो फ्रेम, आवाज प्रोजेक्शन, आरोही और अवरोही आवाज, नाटक को भागों में विभाजित करना, प्ले में फ्रीजिंग, प्ले में दुपट्टे का उपयोग (दुपट्टे को कैसे बांधें और ऑब्जेक्ट बनाएं), सीन ट्रांजिशन जैसी बारीकियां सीखीं।
समापन सत्र में मुख्य रूप से एस.एम.एस. वाराणसी के अधिशासी सचिव डॉ. एम.पी. सिंह, निदेशक प्रोफेसर पी. एन. झा, रजिस्ट्रार श्री संजय गुप्ता, प्रोफेसर संदीप सिंह, विभागाध्यक्ष, जनसंचार एवं प्रबंधन विभाग, प्रोफेसर अविनाश चंद्र सुपकर, समन्वयक, जनसंचार विभाग, डॉ. पल्लवी पाठक, डॉ. भावना सिंह, श्रीमती प्रतिमा भार्गव, डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डॉ शिखा अग्रवाल और डॉ. सना अबसार उपस्थित थे। सत्र का संचालन डॉ. ईशान त्रिपाठी ने किया।