यूपीएससी में रैंक हसिल कर रोहित ने बढ़ाया जनपद का मान – तीसरे प्रयास में हासिल की उपलब्धि

फतेहपुर। संघ लोक सेवा आयोग 2022 की परीक्षा में जनपद के लाल रोहित कर्दम ने में 517 वीं रैंक हासिल करके जनपद का मान बढ़ाया है। शहर के मुराइन टोला के मूल निवासी राम गोपाल के पौत्र रोहित कर्दम ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के पश्चात आईओसीएल गुजरात में कार्य किया और अपने तीसरे प्रयास में रोहित ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। प्रथम व दूसरे प्रयास में मुख्य परीक्षा ही पहुँच सकने के बाद भी हौसला नहीं हारते हुए आखिरकार रोहित ने वह कर दिखाया जिसका उन्होंने सपना देखा था। रोहित के परिवार में पिता हरिलाल कर्दन उत्तर पुलिस से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर है जबकि माता अनीता कर्दन का 2021 में देहांत हो गया। बड़े भाई भी सिविल सेवा की तैयारी कर रहे है एवं जीजा पीसीएस अधिकारी हैं। रोहित ने बताया कि उन्होंने लोक प्रकाशन का विषय चुना था। जिससे जुड़े हुए प्रश्न साक्षात्कार में पूछे गये। राजनीति, ब्यूरोक्रेसी में राजनीति, तंत्र में भ्रष्टाचार आदि के विषय को लेकर सवाल पूछे गये। नियमित अध्यन करना एवं करेंट अफ़ेयर के लिये प्रतिदिन अखबारो को पढ़ना रोहित की दिनचर्या में शामिल था। पूर्व चयनित लोगों के अनुभवों एवं मोटिवेशनल वीडियो आदि देखकर प्रेरणा हासिल की। खूब नोट्स बनाये, मॉक टेस्ट की तैयारी की। सेल्फ प्रेक्टिस में जमकर मेहनत की। रोहित अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, शिक्षकों एवं उनकी तरक्की में मदद करने वाले सभी लोगों को देते हैं। रोहित का परिवार वर्तमान में लखनऊ में रहता है। शहर स्थित उनके मकान में रिश्तेदार रहते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.