फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला मुहल्ला स्थित हनुमान मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना को लेकर श्रद्धालु महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली। डीजे की धुन पर कलश यात्रा विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। तत्पश्चात मंदिर परिसर में भगवान की मूर्ति स्थापना हुई।
बताते चलें कि अरूण जायसवाल व पत्नी साधना जायसवाल की ओर से मुराइनटोला हनुमान मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम रखा गया। मूर्ति स्थापना को लेकर मंदिर को सजाया संवारा गया। बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर मंदिर पहुंची। मूर्ति स्थापना से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। महिलाएं सिर पर कलश रखकर डीजे की धुन पर आगे-आगे चल रही थीं। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर पीलू तले, चैक शीतला मंदिर से तांबेश्वर मंदिर होते हुए वापस हनुमान मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। कलश यात्रा का कई स्थानों पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। कलश यात्रा के समापन पर अरूण जायसवाल व उनकी पत्नी साधना जायसवाल ने मंदिर प्रांगण में भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की मूर्ति विधि-विधानपूर्वक स्थापित की। इस मौके पर तरूण जायसवाल, शैलेंद्र शरन सिंपल, विपिन बिहारी शरन, विनय तिवारी, उमेश तिवारी, विनोद गुप्ता, आशीष अग्रहरि, राकेश उर्फ रावण, रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।