फतेहपुर। अवैध टैक्सी, बस स्टैंड व मानक से अधिक सवारी लेकर चलने वाले वाहनों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर चेकिंग कर वाहनों पर कार्रवाई करने का काम किया। साथ ही आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक भी किया।
एसपी राजेश कुमार सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी यातायात परशुराम त्रिपाठी के कुशल पर्यवेक्षण में 31 मई तक अवैध टैक्सी, बस स्टैंड व अतिक्रमण के संबंध में चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में यातायात प्रभारी मनोज कुमार सिंह व यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्रांर्तगज लोधीगंज, एंट्री प्वाइंट, सदर अस्पताल तिराहा, भिटौरा बाईपास पर सघन चेकिंग कर ऑटो टैक्सी ई रिक्शा पर मानक से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों पर कार्रवाई की और राहगीरों, वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। प्रचार-प्रसार सामग्री वितरित की। इसके साथ-साथ बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट न लगाने वाले, दो पहिया वाहन में तीन सवारी वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई। अवैध रूप से संचालित हो रहे 15 ई-रिक्शा को यातायात पुलिस ने सीज करने का काम किया।