मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ
बांदा।महिला के लिए वन स्टॉप सेंटर में ही स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के साथ-साथ भोजन की भी, की गई थी व्यवस्था।
2 मई को महिला थाना प्रभारी द्वारा पीड़ित महिला को पहुंचाया गया था वन स्टॉप सेंटर।
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर द्वारा एक महिला जो मानसिक रूप से कमजोर थी तथा अपना नाम एवं पता बताने में अक्षम थी को सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। गौरतलब है कि दिनांक 02.05.2023 को यूपी 112 द्वारा संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में एक महिला जो अपना नाम पता सही से नहीं बता पा रही थी के संबंध में महिला थाना प्रभारी को अवगत कराया गया। महिला थाना प्रभारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त महिला को अपने साथ सरकारी वाहन में लेकर वन स्टॉप सेंटर में पहुंचकर वहां मौजूद कर्मचारीगणों को अवगत कराया गया। महिला का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया तथा काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान महिला द्वारा अलग-अलग नाम व पता बताए गए, जिससे आभास हुआ कि महिला मानसिक रूप से कमजोर है। महिला को वन स्टॉप सेंटर में ही रख कर स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के साथ-साथ भोजन की व्यवस्था भी की गई। महिला द्वारा बताए गए पते पर पुलिस बल द्वारा लगातार जानकारी की गई। आज दिनांक 24.05.2023 को महिला के पिता व बहन को वन स्टॉप सेंटर बांदा बुलाकर महिला को उनके सुपुर्द कर दिया गया। महिला के पिता व बहन द्वारा वन स्टॉप सेंटर का सहृदय आभार व्यक्त किया गया।