दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन को एक बार फिर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने गुरुवार को जानकारी दी कि वह बाथरूम में फिसल गए थे. पिछले एक साल से तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन को हल्की चोटों के साथ दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉक्टरों ने डॉ. सत्येंद्र जैन की जांच की और पाया कि उनके सभी जरूरी अंग ठीक से काम कर रहे हैं. AAP नेता ने कमर, पैर और कंधे में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इससे पहले सोमवार को भी सत्येंद्र जैन को कुछ स्वास्थ्य समस्याएं हुईं थीं, जिसके बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था. आम आदमी पार्टी के अनुसार सत्येंद्र जैन की पीठ के नचले हिस्से में काफी दर्द है. पार्टी का कहना है कि स्लिप डिस्क की वजह से उन्हें कमर के निचले हिस्से में काफी दर्द है. पार्टी के अनुसार दर्द उनके पैरों तक जाता है, जिसकी वजह से पैरों में झुनझुनी होती है और उनका चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है.
इससे पहले 15 मई को सत्येंद्र जैन ने उनके खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने इस मामले में जमानत याचिका लगाई थी. इस याचिका में उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उन्हें जमानत न देने के फैसले को चुनौती दी थी.
सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. ईडी ने उन्हें प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत गिरफ्तार किया था. दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी का या पूरा केस सीबीआई के पास दर्ज शिकायत के आधार पर तैयार किया गया है. इस शिकायत में सत्येद्र जैन पर फरवरी 2014 से मई 2017 के बीच कई नामों से मूवेबल प्रॉपर्टी खरीदने का आरोप है.