बिजनौर के शेरकोट इलाके के नेशनल हाईवे 74 पर चलती हुई कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। कार में सवार ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट इलाके का है, जहां नेशनल हाईवे 74 स्थित शेरकोट पेट्रोल पंप के पास बुधवार की देर रात हाईवे पर चलते हुए एक स्विफ्ट कार में अचानक से आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे उठने लगीं। कार में सवार ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया।
हाईवे पर अचानक से लगी कार में आग की सूचना पर आसपास के लोग की काफी भीड़ मौके पर जमा हो गई। बताया जा रहा है कि आग काफी देर तक लगी रही। आग किस वजह से लगी यह तो अभी स्पष्ट नहीं है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से कार में आग लगी है।