मूर्ति स्थापना पर हनुमान मंदिर में हुआ भंडारा – श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर लिया प्रसाद, मंदिर में टेका माथा
फतेहपुर। शहर के मुराइनटोला स्थित हनुमान मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना के बाद गुरूवार को भजन-कीर्तन के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर जहां प्रसाद ग्रहण किया वहीं मंदिर जाकर माथा भी टेका।
बताते चलें कि बुधवार को मंदिर में भगवान विष्णु व लक्ष्मी की मूर्ति स्थापना विधि-विधानपूर्वक की गई थी। महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई। आयोजक अरूण जायसवाल एडवोकेट व उनकी धर्मपत्नी संध्या जायसवाल ने वैदिक रीति रिवाजों के साथ मूर्ति स्थापना करवाई और गुरूवार को मंदिर प्रांगण के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। भंडारे में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्त ने भी हिस्सा लिया। भंडारे की शुरूआत होते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। सभी ने लाइन में लगकर प्रसाद ग्रहण किया और मंदिर पहुंचकर माथा भी टेका। उधर मंदिर प्रांगण में महिलाओं ने भजन-कीर्तन किया और भगवान से सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर राम स्वरूप गुप्ता, विपिन बिहारी शरन, विनोद कुमार गुप्ता, शैलेंद्र शरन सिंपल, उपासना गुप्ता, सत्येंद्र अग्रहरि, गुरू प्रसाद, विनय तिवारी, गुडडू मोदनवाल, राधेश्याम हयारण, नरायन गुप्ता, सतीश साहू सहित सैकेडों भक्त उपस्थित रहे।