फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के दिशा-निर्देशन में हथगाम विकास खंड के ग्राम कूंधन में लगातार कैंप आयोजित करके पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। गुरूवार को भी विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर पात्रों के आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाभान्वित करने का काम किया।
कैम्प में श्रम एवं रोजगार (मनरेगा) द्वारा जॉब कार्ड योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 18 के सापेक्ष 18 को लाभान्वित किया गया। श्रम रोजगार विभाग ने उ०प्र० भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 71 के सापेक्ष 61 को लाभान्वित किया गया। कृषि विभाग ने पीएम किसान योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 43 के सापेक्ष 38 को लाभान्वित किया गया। रेशम विभाग द्वारा ऐरी रेशम विकास योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 22 के सापेक्ष 14 को लाभान्वित किया गया। अग्रणी जिला प्रबन्ध (बैंक ऑफ बड़ौदा) द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 34 के सापेक्ष 34 को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 32 के सापेक्ष 32 को लाभान्वित किया गया। अटल पेंशन योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 19 के सापेक्ष 19 को लाभान्वित किया गया। मुद्रा लोन योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 04 के सापेक्ष 04 को लाभान्वित किया गया। केसीसी योजना में प्राप्त आवेदनों की संख्या 05 के सापेक्ष 05 को लाभान्वित किया गया। इस प्रकार जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित कैम्प में ग्रामवासियों द्वारा उत्साह पूर्वक समस्त विभागों की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है। समस्त विभागों द्वारा ग्राम को योजनाओं से संतृप्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गोल्डेन कार्ड योजना में लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए कैम्प लगातार 28 मई तक लगेगा। जिससे अधिक से अधिक ग्रामवासियों को योजना से आच्छादित/लाभान्वित किया जा सके।