गुर्दे में पड़ी डेढ़ किलो मवाद निकाल कर गुर्दा बचाया

 

मुन्ना बक्श ब्यूरो चीफ

बांदा।महिला के एक साइड के गुर्दे में पड़ी पथरी, पेशाब नली में फंस गई जिससे महिला के उस गुर्दे से पेशाब उतरना बंद हो गई, और गुर्दे में इंफेक्शन हो जाने से मवाद पड़ गई,हांथो पैरों और चेहरे पर सूजन आ गई,
यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने दूरबीन पद्दति से ऑपरेशन करके दर्द से तड़प रही महिला के गुर्दे से पथरी के साथ साथ डेढ़ किलो मवाद निकाल दिया जिससे महिला को दर्द से छुटकारा मिलने के साथ साथ महिला का गुर्दा भी खराब होने से बच गया ।
बांदा के नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सर्जरी डिपार्टमेंट में कार्यरत यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी ने एक बार फिर अपनी योग्यता से एक महिला की जान बचाली है ।
आपको बतादें की बांदा के बबेरू तहसील के कमासिन की रहने वाली भगवनियाँ यादव 60 वर्ष पत्नी अर्जुन यादव के पेट में दर्द था काफी दिनों से कई डॉक्टरों से इलाज करवाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला तब भगवनियाँ के परिजन भगवनियाँ को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी के पास ले कर आये डाक्टर सोमेश ने भगवनियाँ की जांचे करवाई तो गुर्दे में इंफेक्शन और पेशाब नली में रुकावट की जानकारी हुई मरीज को तत्काल ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई परिजनों की सहमति के बाद डाक्टर सोमेश ने मरीज को भर्ती करके दूरबीन पद्दति से भगवनियाँ का सफल आपरेशन करके पेशाब नली में फंसी पथरी के साथ साथ गुर्दे में भरी लगभग डेढ़ किलो मवाद को बाहर निकाल दिया जिससे भगवनियाँ को दर्द से राहत मिल गई और उसका गुर्दा सुरक्षित हो गया ।
डाक्टर सोमेश ने बताया की भगवनियाँ को काफी समय से गुर्दे की पेशाब नली में पथरी फंसी थी जिससे एक गुर्दे से परेशान नहीं उतर रही थी रुकी हुई पेशाब ने गुर्दे में इंफेक्शन पैदा कर दिया था जिससे मरीज के गुर्दे में मवाद पड़ गई थी, हांथो पैरों के साथ साथ चेहरे पर सूजन आ गई थी,कुछ समय अगर ऐसे ही गुज़र जाता तो मरीज का गुर्दा खराब हो जाता जिससे मरीज की जान भी जा सकती थी ।
इस ऑपरेशन के खर्च के बारे में डाक्टर सोमेश ने बताया कि अगर ये आपरेशन कहीं प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया जाता तो 80 हज़ार से एक लाख तक खर्च आ जाता वहीं रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में मामूली सरकारी खर्च पर हो गया ।
लगभग 40 मिनट चले इस सफल आपरेशन में यूरो सर्जन डाक्टर सोमेश त्रिपाठी के साथ टीम में डाक्टर प्रिया दीक्षित एनेस्थीसिया ,डाक्टर सौरभ एस आर, डाक्टर आशुतोष एस आर, डाक्टर दानिश जे आर, और ओटी स्टाफ में सोनम शिवम आशीष शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.