महाराष्ट्र से अपराध की एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां के नागपुर जिला में पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने बुजुर्ग पिता की हत्या कराने की साजिश रची थी।
35 वर्षीय महिला ने पांच लाख की सुपारी देकर अपने पिता की हत्या करवाई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला के पिता उसकी मां और उसके साथ मारपीट करता था। इससे परेशान होकर महिला ने पिता की हत्या की साजिश रची।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागपुर शहर के 60 वर्षीय शख्स के एक अन्य महिला के साथ अवैध संबंध थे, जिसका उसकी बेटी और पत्नी विरोध करते थे। परिवार के विरोध करने पर वह बेटी और पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था।
इसके साथ ही वह अपनी पत्नी पर उनकी संपत्तियों (एक पेट्रोल पंप, एक खेत और एक घर) को अपने नाम करवाने का दबाव डाल रहा था। इसे लेकर भी शख्स अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। अधिकारी ने बताया कि 2 मई को शख्स ने संपत्ति को लेकर अपनी पत्नी और बेटी के साथ मारपीट की थी।
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इसके बाद बेटी ने अपने पिता की हत्या के लिए एक स्थानीय व्यक्ति को पांच लाख रुपये की सुपारी दी। सुपारी लेने वाले शख्स और उसके साथियों ने 17 मई को नागपुर से करीब 60 किलोमीटर दूर भिवापुर में परिवार के पेट्रोल पंप पर बुजुर्ग व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी।
हमलावरों ने 15 बार बुजुर्ग शख्स को चाकू मारा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले उस व्यक्ति का पता लगाया जिसने बुजुर्ग की हत्या की और फिर उसकी मदद से उसने उसकी बेटी को गिरफ्तार किया।