5 दिन पहले हुई बच्ची को माँ ने अस्पताल में छोड़ा, बोली मेरी सास मुझे परेशान करती है, पहले ही 6 बेटियाँ है

 

राजिस्थान में एक मां 5 दिन पहले जन्मी नवजात बच्ची को हॉस्पिटल में छोड़कर चली गई। बच्ची के पास मां ने दूध की बोतल और कुछ कपड़ों के साथ एक लेटर छोड़ा। लेटर में लिखा था- सास परेशान करती है। बेटी को पाल लेना, तुम्हारा एहसान होगा।

मामला भरतपुर के जनाना हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग में गुरुवार रात करीब 10 बजकर 30 मिनट की है। यहां बच्ची के रोने की आवाज सुनी तो परिजनों की तलाश की। इसके बाद जब लेटर देखा तो पूरा मामला समझ में आ गया।

बच्ची अभी भरतपुर हॉस्पिटल के एनआईसीयू वार्ड में एडमिट है। इधर, घटना के बाद पुलिस बच्ची के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी रामवीर ने बताया कि वह हॉस्पिटल में अपने परिचित से मिलने आया था। जनाना हॉस्पिटल की बिल्डिंग से निकल रहा था तो मुझे रोने की आवाज सुनाई दी।

पहले ताे कुछ समझ नहीं आया। लेकिन, जब बिल्डिंग के आस-पास जाकर देखा तो एक बच्ची खुले में बेंच पर लेटी थी और लगातार रो-रही थी। मच्छरों ने उसे घेर रखा था।

इस पर हॉस्पिटल मैनेजमेंट को जानकारी दी और आस-पास पता लगाया कि किसका बच्चा है। लेकिन, जब परिजन नहीं मिले तो डॉक्टर्स उसे हॉस्पिटल में ले गए और एडमिट कर दिया। बाद में पता चला कि इसकी मां इसे छोड़कर चली गई है।

मां ने बच्ची के साथ उसके कपड़े, दूध की बोतल और एक लेटर छोड़ा। लेटर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बेटी होने की वजह से महिला के ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे।

शुक्रवार सुबह जैसे ही बाल कल्याण समिति को इस घटना का पता लगा तो बाल कल्याण समिति जनाना अस्पताल पहुंची। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भुतोली ने बताया कि बच्ची के परिजनों का पता लगाया जाएगा। यदि इसके बाद भी परिजन स्वीकार करने से मना कर देते हैं तो लीगल प्रक्रिया करके किसी व्यक्ति को गोद दिया जाएगा। फिलहाल अभी बच्ची को छोड़कर जाने वाले का कुछ पता नहीं लग पाया है।

डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि बच्ची का वजन 2 किलो के करीब है। बच्ची को बिना ऑक्सीजन के रखा गया है। सभी तरह के टेस्ट करवाए गए हैं, यदि कोई इंफेक्शन मिलता है तो उसका ट्रीटमेंट शुरू किया जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.