ओम जन सेवा संस्थान द्वारा निशुल्क शिविर कैंप लगाया गया

 

कानपुर ओम जन सेवा संस्थान के तत्वावधान में तिवारीपुर बगिया में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद कैलाश पाण्डेय मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया| पार्षद कैलाश पांडे ने अपने सम्बोधन में कहा कि ओम जन सेवा संस्थान कि टीम हमेशा ही ग़रीबों व असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं चाहे वह स्वास्थ्य शिविर लगाना हो चाहे ब्लड डोनेशन कैम्प लगा कर के जरूरतमंदों की मदद करना चाहे गरीब बस्तियों में जाकर के कॉपी किताब एवं कपड़ों व. खाद्य सामग्री का वितरण करना हो हमेशा ही ओम जन सेवा संस्थान कि टीम मदद के लिए तैयार रहती हैं |
इस स्वास्थ्य शिविर में वी.पी ,ब्लड शुगर के मरीजो का परीक्षण किया गया।
जिसमें 587 लोगों ने भाग लेकर परीक्षण कराया एवं दवा भी वितरण की गई जिसमें डाक्टर साजिदअली, डाक्टर फहाज सिददकी,योगेश, अर्चना गौताम,प्रवीण आदि लोगो ने परीक्षण किया।
कार्यक्रम का आयोजन ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा) ने सम्बोधन में कहा कि उपसभापति
(पार्षद) कैलाश पाण्डेय जी लगातार 5 सालो से संस्था में लगातार सहयोग कर रहे है। उनके सराहनीय कार्य की जितनी अधिक प्रशंसा की जाये वह कम है।समाज व गरीबों की निशुल्क मदद में हमेशा हमारा निरन्तर सहयोग करते है।आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गरीब, असहाय और जरूरतमंदो ने अपनी टेस्टिंग करवा कर निशुल्क परामर्श लेकर निशुल्क दवाई भी वितरण की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में प्रमुख रूप से शिव देवी अग्रहरि (सीमा) पार्षद कैलाश पांडे, कृष्ण मुरारी अवस्थी, निर्मला चौहान, धर्मेंद्र चौरसिया, लकी, विशु आदि लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.