हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा वित्तीय जागरूकता पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

रोहित सेठ 

 

 

 

आज दिनांक 26 मई 2023 को राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान(NISM) के सहयोग से हरिश्चन्द्र पी. जी. कालेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा युवाओ के लिए वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय जागरूकता पर दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के समिति कक्ष में हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रजनीश कुंवर जी , कार्यक्रम के को-ऑर्डिनेटर प्रो. जगदीश सिंह जी , सेबी के रिसोर्स पर्सन श्री दीपक कुमार जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर प्रारंभ किया गया।

वित्तीय जागरूकता की रूपरेखा पर अपना विचार प्रो. जगदीश सिंह जी ने रखा और छात्रों को वित्तीय रूप से जागरूक होने के महत्त्व को बताया।

प्राचार्य प्रो रजनीश कुंवर जी ने वित्तीय धोखाधड़ी से जागरूक रहने के संबंध में विचार व्यक्त किया और रिसोर्स पर्सन श्री दीपक कुमार जी ने युवाओं के लिए वित्तीय रूप से साक्षर होने एवं धोखाधड़ी से बचने तथा निवेश के संबंध में विचार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन श्री करुणेश ओझा जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय के शिक्षक श्री रविकान्त कसौधन, श्री अमित पांडेय एवं श्री राजेन्द्र प्रसाद जी सहयोग किया। कार्यशाला में अर्थशास्त्र के लगभग 75 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

 

प्रेषक : प्राचार्य कार्यालय, हरिश्चन्द्र पी.जी. कॉलेज, वाराणसी

Leave A Reply

Your email address will not be published.