नेशनल हाईवे पर पलटी बस, बड़ा हादसा टला – बस पर सवार थे 44 यात्री ओवरटेक करते समय हुआ हादसा

फतेहपुर। दिल्ली से बनारस जा रही सवारियों से भरी बस शुक्रवार तड़के थरियांव थाना क्षेत्र में एनएच-2 हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसा देख आसपास रहे राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला। कुछ सवारियों को मामूली चोटें आई हैं हालांकि बड़ा हादसा टलने से लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है।
जानकारी के अनुसार डेली गोला बस सर्विस नई दिल्ली की बस रोज दिल्ली से बनारस सवारियों को लेकर जाती है। दिल्ली से 44 सवारियों को लेकर बनारस जा रही थी। भोर पहर करीब साढ़े चार बजे बस जैसे ही थरियांव थाना के कानपुर-प्रयागराज हाइवे स्थित उसरैना के पास पहुंची तो हल्की बारिश होने लगी। इस दौरान बस चालक सामने जा रहे ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। तभी सामने से दूसरा ट्रक आ गया। जिससे बचने और बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने तेज़ रफ़्तार बस में अचानक ब्रेक मार दी। जिससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराकर पलट गई। हादसे से सवारियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी सवारियों को सुरक्षित निकालकर बस से बाहर किया। वहीं हादसे से डरे सहमे यात्रियों को दूसरे साधन से गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इसके बाद क्षतिग्रस्त बस को पुलिस ने क्रेन की मदद से सीधा करवा कर हाइवे किनारे खड़ा कराया। इस दौरान करीब आधा घंटे हाइवे की एक लेन पर आवागमन बाधित रहा। एनएचएआई के रूट पेट्रोलिंग अधिकारी बाबूलाल यादव ने बताया कि क्षतिग्रस्त बस को क्रेन से सड़क किनारे करवाकर वाहनों के आवागमन को सुचारू कराया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं, गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.