फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर जिला कापरेटिव बैंक के चुनाव मे भाजपा का दबदबा कायम रहा घोषित प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये जिसके बाद कार्यकर्ताआंे मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वही भाजपा प्रत्याशी के विरोध मे किसी भी नही नामांकन नहीं दाखिल किया।
जिला कापरेटिव बैंक के चुनाव मे चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पद के लिए शुक्रवार को मुख्य कार्यालय परिसर मे नामांकन दाखिल किये गये। जिसमे समय सीमा के अनुसार भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया जिसके बाद उनके विरोध मे किसी अन्य प्रत्याशी ने नामांकन नहीं दाखिल किया जिस पर भाजपा पूर्व अध्यक्ष मनोज शुक्ला की पत्नी शशी शुक्ला निर्विरोध निर्वाचित हो गयी। चुनाव को सत्तापक्ष की प्रतिष्ठा का विषय मानते हुए प्रभारी मंत्री सत्यदेव पचैरी के साथ ही कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी एवं सभी विधायकों ने कड़ी मेहनत एवं गुटबाजी पर लगाम लगाते हुए पार्टी के घोषित प्रत्याशी के समर्थन मे सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जिसके परिणाम स्वरूप घोषित प्रत्याशी मनोज शुक्ला व उनकी पत्नी के नामांकन के विरोध मे किसी भी अन्य प्रत्याशी ने अपनी दावेदारी नही पेश की। तय समय के उपरान्त किसी अन्य का पर्चा न दाखिल किये जाने के फलस्वरूप नाम वापसी के समय पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने अपना नाम वापसी ले लिया जिसके परिणामस्वरूप शशि शुक्ला एकल प्रत्याशी बनी जिन्हें चुनाव अधिकारी उप जिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी ने निर्विरोध निर्वाचित कर चेयरमैन घोषित कर दिया। भाजपा प्रत्याशी शशि तिवारी के निर्विरोध चेयरमैन बन जाने की सूचना जैसे ही कार्यकर्ताओं को मिली कार्यकर्ता ने पहंुचकर नव निर्वाचित चेयरमैन को फूलमाला भंेटकर एवं एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जमकर खुशियां मनाई। वहीं पार्टी प्रत्याशी के निर्विरोध चेयरमैन एवं वाइस चेयरमैन बन जाने पर पार्टी के दिग्गज नेताओं ने राहत की सांस लेते हुए कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश बाजपेयी, कारागार राज्यमंत्री जय कुमार जैकी, सदर विधायक विक्रम सिंह, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अभय प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी, चन्द्रेश गुप्ता, अनिल सिंह, शैलेन्द्र रघुवंशी, राम प्रकाश गुप्ता, धनन्जय द्विवेदी, कुलदीप भदौरिया, अरूण शुक्ला, अरविन्द चैहान, अपर्णा गौतम, विजयलक्ष्मी साहू, पंकज त्रिपाठी, अंशू सिंह आदि मौजूद रहे।
Prev Post