2 साल का नन्हा तनिश 25 दिन बाद मिला अपनी मां से

रोहित सेठ 

 

 

 

बाबा भोलेनाथ की नगरी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से 1 मई 2023 को गायब नन्हा तनिक आखिर आज अपनी मां से मिल ही गया।

इस खबर को प्रमुखता से हिंदुस्तान समाचार पत्र और दैनिक जागरण और अन्य समाचार पत्र इलेक्ट्रॉनिक चैनल ने चलाया,1 मई को कैंट स्टेशन से तनीष गायब हो गया था जिसका f.i.r. 3 मई को जीआरपी में दर्ज हुआ जिसमें युवा फाउंडेशन की पूरी टीम लगी रही परिवार के साथ में साथ ही सिगरा थाना और रोडवेज चौकी ने भी इसमें पूरा सहयोग किया जीआरपी इंस्पेक्टर संतोष सिंह इस केस की इंक्वायरी कर रहे थे इसमें सीडब्ल्यूसी वाराणसी से आकाश सर शबाना जी स्नेहा जी लोगों का भी पूर्ण सहयोग मिला यह बच्चा सीडब्ल्यूसी बिहार बक्सर में पहुंच गया था बक्सर बाल गृह से अमित कुमार मिश्रा जी बच्चे को वाराणसी पहुंचाने आज आए।सभी के सहयोग से यह नन्हा मासूम अपने मां से आखिर मिल ही गया जीआरपी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, सिगरा थाना अध्यक्ष राजू सिंह, रोडवेज चौकी बृजेश कुमार सिंह, युवा फाउंडेशन की टिम से सीमा चौधरी,सुषमा जयसवाल,दानिश ननकी हैदर, सलाउद्दीन, इत्यादि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.