– नगर पंचायत के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण पर दिखा जनसैलाब
– विकास के कार्यो पर खरा उतरने की दोहराई बात
– मुकुट पहना कर किया स्वागत
जहानाबाद। आदर्श नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन तथा वार्डों के सभासदों को उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाई नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका वह निर्वहन से करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे के बाद नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्थित मैदान में नवनिर्वाचित आदर्श नगर पंचायत चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन तथा सभी वार्डों के 15 नव निर्वाचित सभासदों को उप जिलाधिकारी अंजू वर्मा ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई इस मौके पर समर्थकों द्वारा नव निर्वाचित चेयरमैन सैय्यद आबिद हसन को फूल मालाओं तथा चांदी के मुकुट पहना कर स्वागत किया उपस्थित नगर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए चेयरमैन ने कहा कि नगर की जनता ने मुझे वोट के माध्यम से अपना समर्थन देकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस जिम्मेदारी का निर्वाहन सभी 15 वार्डों के सभासदों के साथ मिलकर बिना भेदभाव नगर के विकास कराने का काम करेंगे, यदि जाने अंजाने में कहीं पर मुझसे कोई चूक हो रही हो तो अपना बेटा समझकर समझाने का काम करें
इस मौके पर प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित सभासद नदीम ,सरला देवी, सर्वेश सोनकर , विष्णु गोपाल,कमर जहां, सरोजनी देवी, बृजेंद्र सिंह उर्फ राजू यादव , महेश चौरसिया, उमा सिंह सेंगर, कय्यूम, समीना, रिजवान कुरैशी,प्रयाग यादव, गीता देवी, जियाउल हक सहित, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी श्याम करन , लिपिक राघवेन्द्र सिंह , पूर्व चेयरमैन शाहीन हसन ,ज़ोया , सपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष दयालू गुप्ता, वीरेंद्र यादव,फतेहपुर चेयरमैन राज कुमार मौर्या, कुश वर्मा , चन्द्र पाल वर्मा , शेखर,इज़हार उद्दीन, कपिल यादव, नदीम, राजेंद्र निगम,अनुराग पटेल,के पी यादव , तनवीर हैदर, सहित भारी संख्या में जन सैलाब मौजूद रहा